इस बार भी सावन में नहीं लगेगा शिवगादी मेला, होगा व्यापारियों को नुकसान
Sahibganj News : शिवगादी में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध सावन मेला कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी आयोजित नहीं की जायेगी। शिवगादी मेला प्रबंधक समिति को अब सरकार द्वारा जारी होनेवाले गाइडलाइन का इंतजार है।
इस बार भी लोग अपने - अपने घरों पर ही सावन महीना में शिव की पूजा करेंगे। आपको ज्ञात है की बांग्ला पंचांग के अनुसार 18 जुलाई से बांग्ला सावन ने दस्तक दे दी है और आगामी 25 जुलाई से हिंदी सावन का शुभारंभ हो जायेगा।
कोरोना महामारी फैलने से पहले हर साल बरहेट के शिवगादी में सावन के महीने में पूरे शिवगादी क्षेत्र में दुकानें लगाई जाती थी। जहां पूरे जिले सहित झारखंड, बिहार, बंगाल से लोग जल अभिषेक के लिए मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर शिवगादी धाम पहुंचते थे।
लेकिन अब सावन मेला पर संशय के बादल छा गए हैं। व्यापारी चिंतित हैं कि यदि मेला नहीं लगा तो उन्हें काफी नुकसान होगा। पिछले साल भी सावन मेला में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था, और इस बार भी ऐसा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
इधर प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालू भगत ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही शिवभक्तों को पूजा अर्चना के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "इस बार भी सावन में नहीं लगेगा शिवगादी मेला, होगा व्यापारियों को नुकसान"
Post a Comment