ट्विटर आखिरकार नियुक्त किया भारत में शिकायत अधिकारी
भारत सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच कुछ महीने से चल रही तनातनी पर अब विराम लग सकता है। नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का पालन करते हुए ट्विटर ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार विनय प्रकाश भारत में ट्विटर के नए शिकायत अधिकारी होंगे। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को ट्विटर कंपनी को नए आईटी नियमों का हवाला देते हुए अमेरिका में अनुप्रमाणित शपथपत्र दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।
साथ ही साफ किया कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट को नियम के खिलाफ किसी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। ट्विटर की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार विनय प्रकाश कंपनी के शिकायत अधिकारी (RGO) हैं।
प्रयोगकर्ता पेज पर दी गई वेबसाइट के जरिये उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसमें आगे कहा गया है कि ट्विटर से इस पते - चौथी मंजिल, द एस्टेट, 121 डिकन्सन रोड, बेंगलूर-560042 पर संपर्क कर सकते हैं।
ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ युजर्स हैं। नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर का भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है। अब वह प्रयोगकर्ताओं द्वारा किसी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने के लिए जिम्मेदार होगी।
दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि नए आईटी कानून को लेकर रविशंकर प्रसाद सोशल मीडिया कंपनियों के सामने देश की साख बचाने में नाकाम रहे और इसी वजह से उनको मंत्रालय से रुखसत होना पड़ा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ट्विटर आखिरकार नियुक्त किया भारत में शिकायत अधिकारी"
Post a Comment