विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहिबगंज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
परिवार स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ
हम दो हमारे दो एवं छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे संदेश जन जन तक पहुंचाने की अपील
11 से से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन विधियों प्रति किया जाएगा लोगों को जागरूक
Sahibganj News : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किये जा रहे "परिवार स्वास्थ्य मेला" का शुभारंभ सदर अस्पताल साहिबगंज परिसर से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार,डीएस आनंद मोहन सोरेन एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन 11 जुलाई से 24 जुलाई तक किया जाना है, जहां सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त का सम्बोधन
कार्यक्रम के दौरान सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबंधित संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाए लगाने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।इन योजनाओं से न केवल स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। बल्कि एक समृद्ध परिवार एवं देश की परिकल्पना भी सच होगी। उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला का उदेश्य परिवार नियोजन से संबंधित सुविधाओं और परंपरागत उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करना है,
जिसकी सबसे अहम कड़ी आप सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं साहियगण हैं। आगे उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से जन - जन तक परिवार नियोजन का संदेश फैलाया जा सकता है एवं स्वस्थ परिवार की नींव रखने हेतु लोगों को जागरूक किया जा सकता है।
अतः आप सभी से आग्रह है कि अपने - अपने स्तर से लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दें एवं उन्हें स्थाई एवं अस्थाई विधियों से अवगत कराएं।
छोटा परिवार सुखी परिवार की अहमियत समझें
कार्यक्रम का संबोधन करते हुए सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहिया - दीदियों से कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक हम दो हमारे दो छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश जाए,ताकि लोग छोटे परिवार की अहमियत को समझते हुए हर बच्चे का पालन - पोषण आसानी से कर सकें एवं वह आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो सके। सिविल सर्जन ने कहा कि हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विश्व जनसंख्या दिवस मनाये जाने का कारण है कि सरकार चाहती है कि उसका हर नागरिक आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक समृद्धि हासिल कर सके। उन्होंने कहा इसके लिए सबसे आवश्यक है कि वह छोटे परिवार के साथ आगे बढे, ताकि वह आसानी से अपने बच्चों एवं परिवार का भरण पोषण कर पाए।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया प्रेरित
कार्यक्रम के दौरान डीएस आनंद मोहन सोरेन, वरिष्ठ चिकित्सक मोहन पासवान एवं महिला चिकित्सकों ने अपने - अपने विचार प्रकट करते हुए महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों की जानकारी दी।साथ ही सभी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि साहिबगंज जिला स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अव्वल स्थान पर तभी आ सकेगा जब चिकित्सकों का सहयोग स्वास्थ्य कर्मी करेंगे।
चिकित्सकों ने सहियाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं तथा परिवार नियोजन की सभी विधियों से लोगों को अवगत कराएं एवं छोटा एवं सुखी परिवार के फायदे लोगों को बताएं।
परिवार नियोजन की विधियों की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन क्या है, आईयूसीडी क्या है, इसका क्या उपयोग किया जाता है तथा यह कब लगाई जाती है ? इस संबंध में बताया गया। इसके अलावा सभी को गर्भनिरोधक सुई व अंतरा के विषय वस्तु के बारे में जानकारी एवं गर्भनिरोधक गोली से संबंधित आवश्यक जानकारी भी साझा कि गई।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहिबगंज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment