राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास Sahibganj News Aug 29, 2021 Edit Sahibganj News : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रविवार को राजमहल प्रखण्ड अंतर्गत बाबूपुर पंचायत के रामपुर गांव में विधायक निधि मद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु जलमीनार का शिलान्यास किया। मौके पर गांव के पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना भी की गई। इसके बाद विधायक ने नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।विधायक ने कहा कि वे हर गांव का विकास कराना चाहते हैं। ग्रामीण अपनी समस्याएं बताएं। उन्होंने लोगों को भी विकास कार्य में सहयोग करने की अपील की।विधायक ने गांव में पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याओं को सुन जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया। इसके पूर्व राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज स्थित Related:सुबोध झा की कविता :"राम शिव का, रावण शिव का"SBG न्यूज के पाठकों को महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएंमोतीलाल सरकार होंगे राजमहल विधानसभा के JLKM प्रत्याशी पुस्तकालय भवन के ऊपरी सभागार का भी विधायक ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस सभागार भवन के निर्माण में 6 लाख की लागत आयेगी। इसके लिए विधायक निधि मद से छह लाख रुपए का आवंटन कर दिया गया है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsबरहेट विधायक सह झारखण्ड के मुख्यमंत्री का कल होगा आगमनएक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनेंगी सृष्टि गोस्वामीसीएम हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, बोले आरक्षित होंगे निजी क्षेत्र के 75 फीसदी पदलालू यादव ने शपथपत्र दाखिल कर आधी सजा काटने का किया दावासभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे : ओमल मंडलपूर्व मंत्री अब्दुल रज्जाक के जन्म दिवस पर कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरूविधायक ने भाजपा भगाओ - देश बचाओ व कृषि ऋण माफी हेतु निकाली रैलीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोनिया गांधी से की मुलाकात, इन मुद्दें पर हुई बात
0 Response to "राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास"
Post a Comment