बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के माध्यम से पशु चारा किया जा रहा है वितरित Sahibganj News Aug 21, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों के दियारा क्षेत्रों में पशुओं के लिए पशु चारे की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में आज शकुंतला सहायक घाट पर बने पशु चारा वितरण केंद्र का उपायुक्त रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया।दियारा क्षेत्रों में नाव के माध्यम से वितरण किए जा रहे पशु चारे का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सदर साहिबगंज के शकुंतला सहायक घाट, बायसी स्थान एवं स्टेडियम रोड के निकट बाढ़ प्रभावित इलाकों से आकर शरण लिए हुए ग्रामीणों के बीच 17 क्विंटल पशु चारे का वितरण किया गया।उधवा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी 17 क्विंटल, टोपरा ग्राम में पशुओं की अधिकता को देखते हुए मोटर चलित दो नाव के माध्यम से 56 क्विंटल पशु चारा वितरण के लिए भेजा गया है। पशु चारे के साथ - साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं को कोई बीमारी एवं घाव ना हो इसके लिए दवा भी वितरित की जा रही है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के माध्यम से पशु चारा किया जा रहा है वितरित"
Post a Comment