बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे DC : मदद की सुगबुगाहट शुरू
Sahibganj News : साहिबगंज जिले में प्रवाहित होने वाली गंगा नदी ने विकारल रूप धारण कर लिया है। लगातार अलग - अलग क्षेत्रों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। गंगा किनारे सभी दियारा क्षेत्र में पानी पूरा लबालब भर चुका है।
इससे आम आदमी के साथ - साथ दीयारावसियों को आवागमन करने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर
साहिबगंज जिले के सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने - अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रभावित इलाकों में भ्रमणशील रहते हुए स्थितियों का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पशुओं के लिए चारा की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते कहा कि अनावश्यक रूप से गहरे पानी में जाने से बचें तथा बच्चों का विशेष ख्याल रखें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे DC : मदद की सुगबुगाहट शुरू"
Post a Comment