बाढ़ के पानी से बढ़ी मुसीब, हबीबपुर, दहिया टोला सहित अन्य क्षेत्रों में घुसा पानी
Sahibganj News : साहिबगंज गंगा मे बढ़ते पानी के कारण जिलेवासियों की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं। घाटों से काफी आगे निकल चुकी गंगा का पानी अब सड़कों और गलियों से होते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच गई है।
खतरे के निशान से 30 से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रहीं गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। हालत यह है कि अब पानी शहर की ओर बढ़ता जा रहा है।
इससे आवागमन बाधित है तो कई जगहों पर कालोनियों में पानी भरने की वजह से लोग घर छोड़कर दूसरे जगहों पर रहने को मजबूर हैं। आज सदर प्रखण्ड के हबीबपुर, दहिया टोला,
आने वाले समय में जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने इस दौरान लोगों में राहत सामग्रियों का वितरण नहीं किया है। जिला प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि संकट की इस घड़ी में प्रशसन की ओर से हर संभव मदद किया जाएगा,
लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद मुहैया नहीं कराई गई है। सबसे ज्यादा परेशानी उन पशुपालकों को उठानी पड़ रही है, जिनके पास मवेशी हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बाढ़ के पानी से बढ़ी मुसीब, हबीबपुर, दहिया टोला सहित अन्य क्षेत्रों में घुसा पानी"
Post a Comment