टॉउन हॉल में तीन दिवसीय कैम्प कोविड वैक्सीनेशन शिविर की हुई शुरुआत
200 से अधिक व्यक्तियों ने लिया कोविड-19 सुरक्षा का टीका
साहिबगंज : 25.08.2021 से लेकर 27.08.2021 तक जिले के पोखरिया स्थित टाउन हॉल में सभी आयु के सभी लोगों के लिए आयोजित किये जा रहे टीकाकरण कैम्प की शुरुआत हुई।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कैंप का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिया।
बुधवार के टीकाकरण शिविर में 137 लोगों ने कोविड-19 के टीके की प्रथम डोज़ ली वहीं 55 लोगों ने अपनी दूसरी डोज़ पूर्ण की। जबकि 18 से 44 वर्ष तक की आयु के 110 लोगों ने अपनी प्रथम डोज़ तथा 49 लोगों ने दूसरे डोज़ की वैक्सीन ली।
वहीं 45 से 59 वर्ष वर्ग आयु में 24 ने प्रथम तथा 07 लोगों ने दूसरे डोज़ की वैक्सीन ली। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 07 ने प्रथम डोज़ एवं 04 ने लोगों ने दूसरे डोज़ की वैक्सीन ली। यानी कुल 201 व्यक्तियों ने लिया इस विशेष शिविर में कोविड का टीका।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "टॉउन हॉल में तीन दिवसीय कैम्प कोविड वैक्सीनेशन शिविर की हुई शुरुआत"
Post a Comment