DC ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, अबतक के राहत के इंतजामों की दी जानकारी


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ प्रेस वार्ता कर उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले में बाढ़ के मद्देनजर अभी तक हुए कार्य एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाए गए राहत कार्यों से संबंधित जानकारी साझा की।

DC ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, अबतक के राहत के इंतजामों की दी जानकारी

प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि जिले में आई बाढ़ के कारण कुल 2,70,628 लोग प्रभावित हुए हैं। जिसमें162 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं जिनमें 16 पूर्ण रूप से प्रभावित हैं जबकि 33 आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।

साहिबगंज जिले के शहरी क्षेत्र में नगर परिषद साहिबगंज के 14 एवं राजमहल के 06 वार्ड तथा कुल 20 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से जिले का 2063 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुआ है। जिले में लगभग 53,000 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुआ है।

राहत सामग्री का वितरण

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में प्रभावित परिवारों तक पहुंचकर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य जारी है, जिसमें अभी तक 35,000 परिवारों को राहत सामग्री वितरित किया जा चुका है, साथ ही आगे भी आवश्यक परिवारों को मदद एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती रहेगी।

प्रभावित लोगों के बीच

  • 49082.25 क्विंटल चावल,
  • 685.925 क्विंटल दाल,
  • 1906.05 क्विंटल चूड़ा,
  • 129.65 क्विंटल सत्तू,
  • 190.44 क्विंटल गुड,
  • 113.50 क्विंटल चीनी,
  •  20,534 पैकेट नमक,
  •  26,934 पैकेट मोमबत्ती एवं माचिस,
  •  8,000 प्लास्टिक के त्रिपाल 
  •  और 484 प्लास्टिक शीट,
  •  422 kg कैरी बैग का वितरण किया जा चुका है।


दूध, पानी एवं सोलर लाइट का वितरण

बाढ़ प्रभावित इलाकों में दूध की मांग को देखते हुए 1000 सुधा दूध के पैकेट का वितरण किया गया है। साथ 
दियारा क्षेत्रों में 30,000 पानी के पाउच, बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण परेशानी को देखते हुए 500 पीस सोलर लाइट का वितरण किया गया है।


जिले में 0 से 02 वर्ष की आयु के बच्चों की संख्या 26617 है, जिसमें सभी बच्चों के लिए 200 ग्राम के अमूल स्प्रे दूध का डब्बा सेविका या सहायिका के माध्यम से प्रभावित इलाकों में वितरित किया जा रहा है।

पशु चारे का वितरण

प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं की सुरक्षा हेतु पशु राहत शिविर बनाए गए हैं, साथ ही दियारा क्षेत्रों में पशु चारा एवं दवा वितरित किया भी किया जा रहा है।

वहीं पशु चारे के लिए वितरण को जा रहे नाव में पशु चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो पशुओं को जांच कर उन्हें संबंधित दवा दे रहे हैं। 05 पशु राहत शिविर एक्टिव हैं, जिसमें पशुओं के रहने की व्यवस्था,


जांच एवं उनके चारे की व्यवस्था की गई है उक्त स्थान पर पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। उपायुक्त ने बताया कि राहत सामग्री वितरण के उद्देश्य एवं लोगों तक मदद पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थल पर ले जाने आदि के लिए फिलहाल 58 बोट निरंतर कार्यरत होकर राहत कार्य कर रहें हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल सुविधा

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए मेडिकल टीम द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जो नाव के माध्यम से जाकर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं जिसमें : 24 मेडिकल कैंप में 24 मेडिकल टीम बनाए गए हैं, जो बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कार्यरत है।

19 वोट एंबुलेंस चलाए जा रहे हैं। अभी तक घर - घर जाकर 30000 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा चुका है। 900 पुरुष, एवं 519 महिलाओं के बीच दवा वितरण किया गया है। पानी निकल रहे स्थानों में आज से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।


जिला प्रशासन द्वारा पानी निकलने के पश्चात साफ - सफाई के साथ ही गाद हटाने का कार्य किया जाएगा। अंत में उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से जनता से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए तत्परता से कार्य किया जा रहा है एवं जिला प्रशासन संवैधानिक मूल्यों के साथ काम करते हुए हर एक नागरिक तक उचित सुविधा पहुंचाते हुए कटिबद्ध होकर कार्य करेगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "DC ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, अबतक के राहत के इंतजामों की दी जानकारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel