राजमहल सांसद विजय हांसदा ने की रेल मंत्री से मुलाकात : की नई ट्रेन चलाने की मांग
Sahibganj News : नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत पाकुड़ - साहिबगंज लूप रेल लाइन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन आज भी उपेक्षा का शिकार है। साहिबगंज जिला एक जनजातीय बहुल इलाका है, इसीलिए यहां विकास की रफ्तार काफी सुस्त है।
बता दें कि मालदा रेल मंडल में हावड़ा के बाद सबसे अधिक राजस्व माल ढुलाई के रूप में रेलवे को पाकुड़ स्टेशन से प्राप्त होता है। इसके अलावा पाकुड़ से साहिबगंज के बीच तिलभीटा, बरहरवा, तीनपहाड़,
महाराजपुर और सकरीगली जैसे स्टेशनों पर पत्थर लोडिंग से करोड़ों रुपए की आमदनी हर माह रेलवे को प्राप्त होती है। उन्होंने रेलमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि रफ्तार के इस दौर में पाकुड़ से साहिबगंज की लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पैसेंजर ट्रेन 4 घंटे में तय करती है।
इसके अलावा
15662- रांची - कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, 13409 - मालदा - जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तालझारी स्टेशन पर ठहराव देने और 14003 - मालदा - नई दिल्ली एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग भी रेल मंत्री से की है।
इसके साथ ही
- 12041 : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन
- 12516 : गुवाहाटी त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस
- 12510 : गुवाहाटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
- 12514 : गुवाहाटी - सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 12346 : सरायघाट एक्सप्रेस
- 12378 : पदातिक एक्सप्रेस
के ठहराव की मांग पाकुड़ स्टेशन में भी करने की मांग की। जवाब में रेल मंत्री ने उपरोक्त मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राजमहल सांसद विजय हांसदा ने की रेल मंत्री से मुलाकात : की नई ट्रेन चलाने की मांग"
Post a Comment