कोडरमा से कोयला लादकर निकली मालगाड़ी राजगीर में हुई बेपटरी : कोई हताहत नहीं
राजगीर : राजगीर में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। राजगीर - तिलैया रेल खंड पर चलते - चलते अचानक कोयला से लदी एक मालगाड़ी पलट गई। मालगाड़ी के 16 बोगी पटरी से उतरने की खबर है।
घटना राजगीर - तिलैया रेलखंड के राजगीर थाना के नेकपुर गांव के समीप घटी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने के बाद दानापुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन राजगीर के लिए पहुंची है।
रेल अधिकारी भी पहुंचे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस मामले में रेलवे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ट्रेन परिचालन बाधित हो गई।
जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अभी पलटे हुए डब्बे को हटाने और रूट क्लियर करने का काम शुरू किया गया है। बताया जाता है कि कोडरमा से कोयला लादकर मालगाड़ी निकली थी।
कोयला को एनटीपीसी बाढ़ पहुंचाना था। इसी बीच राजगीर के नेकपुर हाल्ट के पास मालगाड़ी पलट गई। इस मालगाड़ी में कुल 58 बोगी थी, जिसमें 16 बोगी पटरी से उतर गई। घटना में पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "कोडरमा से कोयला लादकर निकली मालगाड़ी राजगीर में हुई बेपटरी : कोई हताहत नहीं"
Post a Comment