एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्रचार्य के घर जा कर सौंपा ज्ञापन Sahibganj News Aug 11, 2021 Edit Sahibganj News : एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल एनएसयूआई अध्यक्ष आखलाकुर रहमान के नेतृत्व में बरहरवा बीएसके महाविद्यालय प्रभारी प्रचार्य डॉ. शम्भू झा को 10वीं और 12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों के हित में एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि जैक बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का जो परिणाम घोषित की गई है, वो बिना परीक्षा के ही प्रदान किया गया है, लेकिन ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं, जिन्हें बिना किसी कारणवश ही फेल कर दिया गया है।एन एस यू आई कि मांग है कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा में प्रमोट हुए सभी छात्रों के लिए जो फॉर्मूला तय किया गया था, उसमे बदलाव कर सभी बच्चों को पास किया जाए।मौके पर आखलाकुर रहमान ने कहा की पूर्ववर्ती छात्रों एवं अंक सुधार यानी इंप्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए फार्मूला तय करना चाहिए, ताकि उनका 1 वर्ष बर्बाद ना हो और वह समय पर नामांकन ले सके।मौके पर एनएसयूआई सोशल मीडिया उपाध्यक्ष थॉमस रॉबर्ट, अब्दुल मालिक, प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद, महाविद्यालय उपाध्यक्ष मुस्तकीम, महासचिव रफत हुसैन, तारिक अनवर, मीडिया प्रभारी रमजान अली, सचिव साबिर अहमद,परवेज आलम, तहसीम आलम, वसीम आलम, पतना एनएसयूआई सचिव फहद अलाम, सोइबूर रहमान, कलाम अंसारी, सक्रिय सदस्य नसीम आलम, दाऊद आलम, उमर फारूक, एकदमूल, सचिव मोफिजुल हक आदि उपस्थिति थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्रचार्य के घर जा कर सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment