प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर नारी शक्ति का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया
Sahibganj News : प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद,'' कार्यक्रम गुरुवार को रखा गया था, जिसमें बिन्दुपाड़ा कलस्टर मे 'स्वंय सहायता समहू' से जुड़े दीदीयों ने सुनने के लिए बढ- चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिती दर्ज कराई और इसे सफल बनाया।
वह स्वंय पशुपालन, कृषि, बागवानी इत्यादि कार्यों को समहू से जुड़ने के बाद इसमें क्या बदलाव आया और अपनी आर्थिक स्थिति पहले से कई गुना बेहतर हुआ। यही चर्चा का बिषय बना रहा और आगे भी अपने कार्यों को सही एवं सुचारु रूप से चलाने का प्रण लिया।
इस कार्यक्रम को देखने व सुनने के लिए समहू के आईपिरप- मनुरूद्दीन जमाल, एडब्लू- रेखा रजक, मनीषा कुमारी, पोम्पा रजक, निकिता रजक, रेखा बसाक, दिपंकर रजक, सुजीत सरकार सहित अन्य सदस्य उपथित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर नारी शक्ति का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया"
Post a Comment