झारखंड के इन शहरों में लगेगा Smart Pre-Paid Meter, Re-Charge करके चलेगी बिजली
Ranchi : सालों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार रांची सहित अन्य शहरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने का रास्ता साफ हो गया है। विश्व बैंक संपोषित योजना को विश्व बैंक ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
इसके बाद राज्य सरकार के सहयोग से धनबाद और जमशेदपुर में ऐसा ही मीटर लगाया जाएगा। फिलहाल इस योजना से शहरी उपभोक्ताओं को ही जोड़ने को गया है। स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ता प्री-पेड की सुविधा से जुड़ जाएंगे।
इसके बदले में जेबीवीएनएल उपभोक्ताओं के पास से पहले लगे मीटर खोल कर रख लेगा और खोले गए मीटर का टेस्ट कर गांव के उन क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाएगा जो उपभोक्ता अनमीर्टड हैं।
उपभोक्ता अब ना तो अधिक दिनों तक बिजली का उपयोग कर पाएंगे और ना ही बिजली का अधिक बकाया रख पाएंगे। अधिक बकाया होने पर तुरंत बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सारा सिस्टम सर्वर और इंटरनेट के तहत संचालित होगा।
इससे बिजली उपभोक्ता अपने प्रतिदिन बिजली खपत पर नजर रख सकेंगे। इसके बाद उपभोक्ता अपना मासिक बिल और बिजली खपत की प्लानिंग कर सकते हैं। सारी व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी। जिससे व्यवस्था पारदर्शी रहेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "झारखंड के इन शहरों में लगेगा Smart Pre-Paid Meter, Re-Charge करके चलेगी बिजली"
Post a Comment