मिर्ज़ाचौकी में कुल 494 लोगों ने लिया कोविड वैक्सीन
Sahibganj News : साहेबगंज मंडरो प्रखंड क्षेत्र के बच्चा पंचायत के कहोवारा मिर्जाचौकी पिडरा गांव में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
लगातार हो रहे जागरूकता कार्यक्रम और प्रचार - प्रसार से धीरे - धीरे लोगों में टीकाकरण के प्रति झिझक कम हो रही है और लोग टीका लेने के लिए आगे आ रहे हैं। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी, सीएचओ रवि कुमार, सहिया, ए एन एम उपास्थित रहे।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : Ajit Jaiswal
0 Response to "मिर्ज़ाचौकी में कुल 494 लोगों ने लिया कोविड वैक्सीन"
Post a Comment