www.nvsp.in वेबसाइट पर मतदाता स्वयं से भी डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ फोटो मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक दृष्टि से बेहद आवश्यक है, जिसमें फॉर्म 06 के तहत नए वोटरों को जोड़ने, फॉर्म 07 के तहत नाम आदि सुधारने,
उपायुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाता इलेक्शन कमिशन ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण या सुधार से संबंधित आवश्यक कार्य खुद से भी कर सकते हैं या वह वोटर आईडी कार्ड भी उपरोक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रिवीजन एवं प्रिरिविजन एक्टिविटी कि तिथियों पर चर्चा की गई। प्रीरिवीजन तथा रिवीजन एक्टिविटीज दिनांक 01.11. 2021 को मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन किया जाना है।
प्रारूप प्रकाशन की अवधि 01.11.2021 से 30.11.2021 तक है, इस अवधि में दावा एवं आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। जबकि विशेष कैंप की तिथि 20.11.2021, 21.11.2021, 27.11 2021 एवं 28.11.2021 निर्धारित है।
प्रीरिवीजन एक्टिविटी दिनांक 09.08.2021 से 31.10.2021 तक बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के घर - घर जाकर 01.11.2021 को आहर्ता तिथि मानते हुए निबंधन हेतु छूटे हुए मतदाताओं के पहचान एवं प्रपत्र का संग्रहण कर रहे हैं।
20.12.2021 को दावा एवं आपत्ति का डिस्पोजल किया जाएगा। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2022 को किया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "www.nvsp.in वेबसाइट पर मतदाता स्वयं से भी डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड"
Post a Comment