बीजेपी नेता सीपी सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के अपमान के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम आज


मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अंदर बीजेपी नेता सीपी सिंह के द्वारा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टैम्पो एजेंट चालक एवं पिछड़ा कहकर सदन में मंत्री का अपमान किया गया।

बीजेपी नेता सीपी सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के अपमान के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम आज

साथ ही उन्होंने अपनी टिप्पणी द्वारा एक गरीब मजदूर, मेहनतकश ऑटो रिक्शा चालकों एवं पिछड़ी जाति का भी अपमान किया है। इस निंदनीय घटना के विरोध में


कांग्रेस जिला सचिव सरफराज आलम एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा  ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पदाधिकारियों से इस पुतला दहन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

आपको बता दूं की यह मामला मंगलवार की है, जहां विधानसभा में भाजपा नेता सीपी सिंह और बन्ना गुप्ता के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सीपी सिंह के बयान को लेकर हंगामा हो गया था।


सीपी सिंह के वक्तव्य के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुछ कहा तो उन्होंने कहा कि "टेंपो एजेंट मुझसे क्या बात करेगा।" इस पर सत्ता पक्ष पूरी तरह भड़क गया।

सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री वेल में आ गए और हंगाामा करने लगे। हालांकि स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के हस्तक्षेप के बाद सीपी सिंह ने अपना बयान वापस ले लिया था। बाद में स्पीकर ने उसे कार्यवाही से भी हटा दिया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बीजेपी नेता सीपी सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के अपमान के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel