शुल्क वृद्धि के खिलाफ साहिबगंज महाविद्यालय का बीएड विभाग बंद Sahibganj News Oct 30, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छत्रावास के छात्र नायक शोभा मुर्मु के नेतृत्व में छात्र - छात्राओं ने बीएड के नए सत्र में एससी और एसटी विद्यार्थियों का नामांकन शुल्क बढ़ाने और यूजी सेमेस्टर-3 व सेमेस्टर- 5तथा पीजी सेमेस्टर-3 के लिए बढ़ाए गए शुल्क को कम करने की मांग को लेकर सिद्धो - कान्हू मुर्मु विश्विद्यालय दुमका के नाम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राहुल कुमार संतोष को एक आवेदन पत्र सौंपा है।आवेदन में लिखा है कि बीएड के 2021-23 सत्र में नामांकन शुल्क एक लाख तीस हजार देना गरीब एससी व एसटी छात्रों के लिए असंभव है। इसलिए एससी व एसटी छात्रों से पूर्व की तरह 88 हजार रुपया ही लिया जाए।छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती है, तब तक बीएड विभाग बंद रखा जाएगा, साथ ही यूजी सेमेस्टर-3 व सेमेस्टर-5 तथा पीजी सेमेस्टर-3 का शुल्क बंद करने की मांग की है।मौके पर छात्र नेता जितेंद्र मरांडी, छात्र सचिव संतोष मुर्मु, अभय कुमार, गंगाराम सोरेन, विकास मुर्मु, हरिदास सोरेन, राजकुमार मुर्मु, चितरंजन रविदास, रंजन कुमार मंडल सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "शुल्क वृद्धि के खिलाफ साहिबगंज महाविद्यालय का बीएड विभाग बंद"
Post a Comment