6 करोड़ की लागत से बनेगी बोरियो मोरांग पुल : निर्माण कार्य शुरू Sahibganj News Oct 29, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो प्रखंड के मोरोंग नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। बता दें कि इस पुल की कुल लागत लगभग 6 करोड़ की है और इसी लागत राशि में ये पुल बनायी भी जा रही है।ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व बोरियो प्रखंड के युवा कांग्रेस कमेटी प्रखंड अध्यक्ष मो. तारिक अजीज ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को एक पत्र सौंपा था, फिर टेलीफोन के माध्यम से भी ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो. तारिक अजीज ने बताया कि इस पुल की मंजुरी काफी दिनों पहले ही मिल गई थी, लेकिन बरसात के कारण पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था, अब जाकर कार्य शुरु हुआ है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगो का सपना अब पुरा होने जा रहा है।बता दें कि बोरियो प्रखंड में कुल 17 पंचायतें हैं और लगभग सभी पंचायत के लोगों का साहिबगंज - तीनपहाड़ मुख्य सड़क से आवगमन होता है। पुल निर्माण होने से ग्रामीणों का थाना, ब्लॉक, अस्पताल, बैंक, हटिया सहित विभिन्न जगहों के आगमन मे आसानी होगी।फिलहाल के लिए दोनों तरफ के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पुल का निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल साहिबगंज द्वारा कराया जा रहा है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "6 करोड़ की लागत से बनेगी बोरियो मोरांग पुल : निर्माण कार्य शुरू"
Post a Comment