13 नवंबर तक कोविड का दूसरा डोज़ लेने पर जीत सकते हैं टीवी, रेफ्रीजरेटर और मोबाइल पुरस्कार
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित प्रखंडों के चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों के साथ कोविड टीकाकारण,
कोविड-19 की समीक्षा
बैठक के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु जिले में चलाए जा रहे सैंपल टेस्ट एवं सैंपल कलेक्शन से संबंधित समीक्षा की। जहां उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारीयों को टेस्टिंग की गति को बढ़ाए रखने,इस दौरान साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सड़क मार्ग के माध्यम से आए गाड़ियों एवं लोगों का सैंपल टेस्ट, रेलवे स्टेशन पर हुए सैंपल टेस्ट, बस स्टॉप इत्यादि जगहों पर हुए सैंपल टेस्ट की समीक्षा करते हुए इसे और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने सभी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक टीकाकरण करने, प्रथम डोज़ के बाद दूसरे डोज़ का समय हो जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें टीका लगवाने, सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को प्रेरित करते रहने का निर्देश दिया।
कोविड टीकाकरण की समीक्षा
समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 26799 लोगों ने कोविड वैक्सीन की अपनी प्रथम डोज़ एवं 62107 लोगों ने दूसरी डोज़ ली हैऔर 45 से 59 आयु वर्ग में 88590 लोगों ने प्रथम तथा 30163 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली है। वहीं 60 साल से अधिक आयु वर्ग में 52150 लोगों ने प्रथम तथा 19818 लोगों ने दूसरी डोज़ पूर्ण की है।
इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वे लोग जिन्होंने प्रथम चरण का टीकाकरण के पश्चात द्वितीय चरण का टीका नहीं लिया है,उन्हें प्रेरित करते हुए संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण दिलाना सुनिश्चित कराएंगे।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए बाजारों में एवं घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। अतः संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएंगे की छठ घाट पर आने वाले लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हों।
आगे उन्होंने कहा कि वह लोग जिन्होंने कोविड-19 का टीका नहीं लिया है जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई के साथ छठ घाटों पर उनका प्रवेश वर्जित किया जाएगा।
लकी ड्रॉ की अवधि बढ़ी
ज्ञात हो कि जिले के सभी 09 प्रखंड में लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसकी अवधि 06 से 31 अक्टूबर तक की थी। परंतु अब लकी ड्रॉ की अवधि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 13 नवंबर तक कर दी गई है।इस अवधि में जो भी लाभुक कोविड -19 का दूसरा डोज़ लेंगे उनका कूपन के माध्यम से उनका डिटेल भरकर ड्रॉप बॉक्स में जमा किया जाएगा, यह व्यवस्था सभी प्रखंडों में रहेगी एवं अंत में सभी बॉक्स को जिला लाया जाएगा, जहां उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा 15 नवंबर को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।
लकी ड्रॉ में प्रथम स्थान पाने वाले लाभुक को टीवी, द्वितीय स्थान पाने वाले को रेफ्रिजरेटर एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मोबाइल फोन दिया जाएगा।
उक्त जानकारी के साथ उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों से अपील की है कि वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ नहीं लिया है एवं उनके दूसरे डोज़ की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वह निश्चित रूप से इस अवधि में अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाएं एवं वैक्सीन लें।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त यादव ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह 1 नवंबर से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान किए जाने वाले सर्वे के साथ-साथ वैक्सीनेशन का सर्वे भी कराएं।
जिससे यह पता लग सके कि कितने लाभुकों को प्रथम या दूसरे डोज़ का टीका लगाना है। वहीं उन्होंने जिले में टीकाकरण की प्रगति हेतु सीबीसी बढ़ाने, आरआई के दिन आधे दिन तक टीकाकरण चलाने, टीकाकरण में लिप्त टीम को बढ़ाने,
सभी प्रखंडों में कॉल सेंटर के निर्माण या उन्हें एक्टिव करने का निर्देश दिया। इस दौरान कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से सुदूरवर्ती इलाकों में वैक्सीनेशन को और प्रभावी ढंग से कराने हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, डीपीएम अनिमा किस्कू, डीडीएम तौशिफ एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "13 नवंबर तक कोविड का दूसरा डोज़ लेने पर जीत सकते हैं टीवी, रेफ्रीजरेटर और मोबाइल पुरस्कार"
Post a Comment