साहिबगंज जिले के इस इस गांव में आजादी के बाद पहली बार आई बिजली Sahibganj News Oct 29, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड एवं विधान सभा क्षेत्र के चासगांवा पंचायत के डहू टोला में आज पहली बार बिजली आई है। आजादी के बाद पहली बार बिजली मिलने से चासगांवा पंचायत के डहु टोला के लोगों की खुशी का कोई ठिकाना न था।बता दें कि आज 100 केवी ट्रांसफर्मर का उद्घाटन विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। चासगांवा पंचायत के डहु टोला के ग्रामीणों में आज त्योहार एवं पर्व जैसा माहौल था, बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी खुश थे।आखिर वे खुश होते भी क्यों नहीं? ज़िन्दगी में पहली बार बिजली नसीब जो हुई थी गांव वालों को। क्षेत्र के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम का स्वागत फूलमाला पहनाकर और और ढोल - नगाड़े बजाकर जोरदार तरीके से आदिवासी रीति - रिवाज से किया।वहीं प्रखंड अध्यक्ष सामु बास्की की अध्यक्षता में एक जनता दरबार लगाकर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने ग्रामीण जनता से जनसंवाद किया और बारी - बारी से सबकी समस्याएं सुनी और सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया।मौके पर विधायक लोबिन हेंब्रम और बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू ने 15 राशन कार्डधारियों के बीच धोती - साड़ी का वितरण किया। विधायक ने कहा कि धोती - साड़ी साल मे दो बार मिलेंगे।वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के नये लाभुकों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।जबकि शंकर टुडू, छोटा मानिक टुडू, संझली सोरेन, तालाकुडी़ सोरेन, रायला मुर्मु को प्रतिमाह 1000 रूपये मिलेंगे। मौके पर विधायक लोबिन हेंब्रम, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष श्यामु बास्की, बिजली विभाग के राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू, जेएमएम नेता अताउर अंसारी, शकील अहमद, शमसेर अंसारी सहित सैकडो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज जिले के इस इस गांव में आजादी के बाद पहली बार आई बिजली"
Post a Comment