साहिबगंज महाविद्यालय में छात्र नायक एवं उप छात्र नायक का चुनाव संपन्न हुआ
Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के न्यू आदिवासी कल्याण खरवार छात्रावास संख्या 02 में छात्र नायक व उप छात्र नायक का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव में छात्र नायक अखिलेश कुमार मंडल 27 मत प्राप्त कर विजयी रहे, वहीं उप छात्र नायक गौतम कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया। पुर्व छात्र नायक रंजन कुमार के सफलतापूर्क तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत आज यह चुनाव कराया गया था।
छात्र नायक को पुष्प माला व मिठाई खिलाकर स्वागत व पूर्व छात्र नायक रंजन कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। रंजन कुमार ने मंच का संचालन करते हुए अपने कार्यकाल का विस्तृत लेखाजोखा प्रस्तुत किया।
अतिथि अध्यापकों ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र अपने जीवन में छात्र धर्म का अक्षरसः पालन करते हुए संयमित जीवन जिएं और अनुशासित एवं सतत अध्ययन करते रहें, सफलता आपको जरूर मिलेगी।
आगे उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत, लगन, विषय की जानकारी एवं समसामयिक होने वाले घटनाओं का विस्तृत अध्ययन करते रहें। समय प्रबंधन के साथ - साथ अपने विषय एवं सामान्य अध्ययन और संपादकीय का अध्ययन भी जरूर करें।
इस प्रतियोगिता के युग में सफलता का मूल मंत्र अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रुचि एवं क्षमता के अनुसार विषय का चयन एवं उसमें अपना शत - प्रतिशत दें। 10 पुस्तक पढ़ने से अच्छा है कि एक अच्छी पुस्तक को 10 बार पढ़ें तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को पाठ्यक्रम के अनुसार जरूर करें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में छात्र नायक एवं उप छात्र नायक का चुनाव संपन्न हुआ"
Post a Comment