CARE INDIA NGO द्वारा उपलब्ध कराए गए टीका एक्सप्रेस से 6441 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन Sahibganj News Nov 24, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले को शत- प्रतिशत वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से उपायुक्त राम निवास यादव के नेतृत्व में हर घर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र तो बनाए ही गए हैं, इसके अलावा घर - घर जाकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है और सुदूरवर्ती इलाकों में टीकाकरण वैन के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनाई जा रही है।शत - प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हो एवं सभी लोगों को टीकाकरण लगे, इस उद्देश्य से केअर इंडिया एनजीओ द्वारा जिला प्रशासन को 02 वैक्सीनेशन वैन सहित दोनों वैक्सीन वेन में ANM और वेरिफायर उपलब्ध कराए गए हैं,जिनके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हेतु कवर किया जा रहा है। यह वैन जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में घर - घर जाकर छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रही है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी कर रही है।ज्ञात रहे कि CARE INDIA द्वारा उपलब्ध कराए गए यह टीका एक्सप्रेस जिले में 07 अक्टूबर से चलाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से अब तक राजमहल प्रखंड में 4038 तथा बोरियो प्रखंड एवं साहिबगंज सदर में 2403 लोगों को वैक्सीन देकर लाभ पहुंचाया जा चुका है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "CARE INDIA NGO द्वारा उपलब्ध कराए गए टीका एक्सप्रेस से 6441 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन"
Post a Comment