छठ महापर्व के मद्देनजर हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने वैक्सीन लेने की अपील की Sahibganj News Nov 7, 2021 Edit Sahibganj News : हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने छठ महापर्व को देखते हुए जिलेवासियों से मास्क पहनने की अपील की है। उन्होने कहा कि यूरोप के देशों में फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज अधिकांश वो हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसलिए लापरवाही ना बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही कोरोना से जीत का रास्ता हैं।प्रदेश महासचिव बजरंगी ने कहा कि छठ त्यौहार के दौरान हुए आवागमन से साहिबगंज जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। इससे बचने के लिए हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग, हाथ धोना इत्यादि का सख्ती से पालन करना चाहिए,जिससे छठ पर्व के बाद भी खुशियां और उल्लास बना रहे। बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,853 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,43,55,536 पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गई जो 260 दिनों में सबसे कम है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 526 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 30वें दिन 20,000 से कम और लगातार 133वें दिन 50,000 से कम हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "छठ महापर्व के मद्देनजर हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने वैक्सीन लेने की अपील की"
Post a Comment