झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव Sahibganj News Nov 22, 2021 Edit झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के 36वें कमांडिंग आफिसर कर्नल हर्ष सेठी के आदेशनुसार साहिबगंज महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव व सर्वनेम,विजय दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली को महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राहुल कुमार संतोष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनके साथ डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह व डॉक्टर प्रमोद कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।रैली साहिबगंज महाविद्यालय से 11:30 बजे कॉलेज रोड से होते हुए ग्रीन होटल व पटेल चौक से होते हुए शहीद चौक और गाँधी चौक से होते हुए शहर भ्रमण कर आजादी में शहीद वीर सपूत जवानों की याद में पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति सुरक्षा,स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें कि सर्वनेम यात्रा का साहिबगंज महाविद्यालय में समापन हुआ है। धनबाद बटालियन से भाग लेने वाले सूबेदार हरिचंद्र हवलदार, हवलदार राहुल कुमार, हरप्रीत सिंह सीनियर कैडेट्स शंकर कुमार यादव,अवधेश यादव, प्रकाश गुप्ता, अमलेश कुमार, कौशल कुमार, हीरालाल मंडल, संतोष कुमार साह, पूजा, शक्ति कुमारी, प्रीति कुमारी,अलका कुमारी सहित अन्य दर्जनों एनसीसी कैडेट्स आजादी अमृत महाउत्सव में शामिल हुए।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव"
Post a Comment