कृषि - पशुपालन - सहकारिता विभाग सचिव अबू बकर सिद्दीकी पहुंचे साहिबगंज, योजनाओं की समीक्षा Sahibganj News Nov 19, 2021 Edit झारखंड सरकार के कृषि - पशुपालन सहकारिता विभाग सचिव, अबू बकर सिद्दीकी की अध्यक्षता में शुक्रवार को महादेवगंज स्थित डेयरी प्लांट परिसर में जिले में संचालित कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के सचिव द्वारा कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए पूर्व में वितरण किए गए बीजों की जानकारी प्राप्त की गई। इस क्रम में खरीफ के दौरान प्राप्त की गई बीज़ों, उनके वितरण की स्थिति,जिले में धान की हुई पैदावार से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए। इस संबंध में उन्होंने अभी तक सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे केसीसी ऋण की प्रगति की समीक्षा की, जहां केसीसी ऋण देने के क्षेत्र में अभी तक हुईउपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसीसी ऋण देना सुनिश्चित कराएं एवं इसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी किसानों का आवेदन लें एवं बैंकों से संपर्क कर इस क्षेत्र में प्रगति करें।इस संबंध में सचिव सिद्दीकी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ किसानों एवं पशुपालकों को देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है एवं जिले के सभी कृषि पदाधिकारी, पशुपालन सहकारिता, मत्स्य पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है, इसलिए यह सुनिश्चित कराएं की कोई भी किसान या पशुपालको को राशि के अभाव में समस्या ना हो। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में भी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, अतः इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रगति सुनिश्चित कराएं।आगे बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए बकरी पालन, गाय पालन जैसे महत्वकांक्षी योजनाओं पर चर्चा करते हुए जाना की पशुपालकों को क्या - क्या समस्याएं आ रही हैं एवं इनके निष्पादन हेतु संज्ञान लेने का निर्देश दिया।बैठक में बताया गया कि इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार हुई है तथा जिले में अतिरिक्त धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निर्माण किया गया है, जिससे किसानों को धान बिक्री करने में कोई समस्या नहीं आएगी। इसी संबंध में सचिव द्वारा कोल्ड स्टोरेज की जानकारी प्राप्त की गई, जहां बताया गया कि जिला स्तर पर कोल्ड स्टोरेज बनाया जा रहा है, जो मार्च तक पूर्ण हो जाएगा एवं प्रखंड स्तर पर एक कोल्ड स्टोरेज केंद्र पूर्ण हो गया है। साथ ही अन्य जगहों पर जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।इस बीच उन्होंने पैक्स के चुनाव की भी समीक्षा की। इस बीच सचिव अबू बकर सिद्दीक के द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले में तालाबों की संख्या, मत्स्य की योजनाओं में अभी तक हुई प्रगति आदि से संबंधित जानकारी भी ली गई। इसके अलावा उन्होंने लाभुकों के चयन की प्रक्रिया को जाना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिए।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "कृषि - पशुपालन - सहकारिता विभाग सचिव अबू बकर सिद्दीकी पहुंचे साहिबगंज, योजनाओं की समीक्षा"
Post a Comment