आखिरकार लग ही गया 580 साल बाद इतना लंबा चंद्रग्रहण
इस राशि नक्षत्र में लगेगा ग्रहण
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगा है। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह अवधि समस्याकारक मानी गई है। इस राशि के जातकों को बहस और फिजूल खर्ची से बचने की सलाह दी जाती है।चंद्र ग्रहण के दौरान सावधानियां
सूतक काल में खाने - पकाने, पूजा - पाठ से परहेज करना चाहिए। इस दौरान मन में ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। ग्रहण के बाद स्नान जरूर करना चाहिए। पूरे घर में गंगाजल छिड़कर उसे शुद्ध भी करना चाहिए।इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण
चंद्रग्रहण का समय
भारतीय समय के अनुसार चंद्रग्रहण 19 तारीख को सुबह 11: 34 मिनट से शुरू होकर शाम 05 : 33 मिनट पर खत्म होगा, लेकिन अच्छी खबर है कि भारत में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आखिरकार लग ही गया 580 साल बाद इतना लंबा चंद्रग्रहण"
Post a Comment