राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Sahibganj News : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से सेमिनार सह गेट टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सम्मानित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की बात होती है तो सबसे पहले संविधानदाता है। उसी संविधान में आर्टिकल 19 के तहत मीडिया भी आता है।
देश के प्रत्येक नागरिक को बताने व कहने का अधिकार है और अभिव्यक्ति की शक्ति है मीडिया। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सबसे ऊपर सबसे पावरफुल है। राज्य सभा या लोक सभा में जो होता है वो मीडिया के माध्यम से ही पता चलता है।
समाज क्या सोचता है मीडिया से पता चलता है। जिला या राज्य प्रशासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है या नहीं मीडिया से पता चलता है। कोरोना काल में पत्रकारों ने सबसे आगे आकर मानवीयता का उदाहरण दिया।
कार्यक्रम में एहतियात के सभी उपाय मीडिया के माध्यम से बताए गए। उपायुक्त ने दूसरी लहर में जिले के प्रतिष्ठित पत्रकार स्वर्गीय धनंजय मिश्रा के निधन को याद किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
वैक्सीनेशन की जानकारी भी मीडिया के माध्यम से उपयुक्त ने दी। इस दौरान उपायुक्त।ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने भी कोरोना महामारी में अपने सहयोगी आईएएस अधिकारी को खोया है।
जिसके लिए सभी आईएएस की पहल पर एक ट्रस्ट बनाई गई। इसी संबंध में उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इसी को उदाहरण मानते हुए आप सभी सम्मानित पत्रकार मिलकर स्वर्गीय धनंजय मिश्रा कि स्मरण में धनंजय मिश्रा के नाम से ट्रस्ट बनाएं, उनका पूरा सहयोग रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रस्ट से आगे आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की मृत्यु होने पर ट्रस्ट उनकी एवं उनके परिवारजनों की सहायता कर सकता है। इस क्रम में उन्होंने कहा कि न्यूज़ निगेटिव या पॉज़िटिव नहीं होता है,
उसे देखने का नजरिया होता है, इसलिए निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। मौके पर अभिजीत राय, सागर, शिवशंकर निराला, प्रवीण कुमार, इमरान, निर्भय ओझा, सुनील पासवान, सुभाष कुमार, गोपाल कुमार, नवीन कुमार, शिवशंकर यादव, सन्तोष शर्मा, पप्पू पंडित,
राजेंद्र पाठक, अमित सिंह, शुभेंदु पंडित, गोविंद ठाकुर, प्रमोद मिश्र, पिंटू राठौड़, रंजन पासवान, बबलू, सुबोध सिंह, राजा नसीर, नसीम, अभिजीत रक्षित, अरविंद यादव, सहेंद्र कुमार, प्रमोद, धनंजय हलदर, विलास कुमार, आनंद ओझा, पीआरडी कर्मी विनोद कुमार, शंकर, राजीव, पवन आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस में हुआ कार्यक्रम का आयोजन"
Post a Comment