NDRF की टीम ने छात्र - छात्राओं के बीच चलाया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर


Sahibganj News : साहिबगंज जिला प्रशासन साहिबगंज और साहिबगंज महाविद्यालय के सहयोग से महाविद्यालय के नंदन भवन में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन तथा भूकंप से सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चलाया गया।

NDRF की टीम ने छात्र - छात्राओं के बीच चलाया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर






आपदा से संबंधित खतरे से सुरक्षा के विषय में यदि लोग पहले से ही जागरूक हों तो उससे हो रहे हानि को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भूकंप, बाढ़, ओलावृष्टि, चक्रवात, अतिवृष्टि आदि जैसे प्राकृतिक आपदाओं या मानव जनित आपदाओं के अचानक आ जाने से लोगों में डर एवं घबराहट का माहौल फैलने लगता है,

जिससे जानकारी के अभाव में जान - माल की सुरक्षा करने में हम असमर्थ रहते हैं, इसलिए लोगों को प्राकृतिक आपदा एवं सड़क दुर्घटना आदि जैसे जानलेवा खतरों से निपटने के लिए आवश्यक एवं जरूरी उपायों एवं तत्काल निर्णय लेने की तरीकों के बारे में अवगत हो सकें।

एनडीआरएफ की टीम हमेशा लोगों की सुरक्षा एवं आपदाओं से निपटने के लिए नागरिकों को तैयार करने का कार्य करती है। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के द्वारा आपदा के खतरे से निपटने के लिए साहिबगंज में उनका विशेष रूप से योगदान है,


इस कार्यक्रम की मदद से छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाना बहुत ही आवश्यक है, ताकि छात्र - छात्राओं के अंदर भूकंप, चक्रवात, बाढ़, सड़क दुघर्टना आदि आपदाओं से निपटने के लिए पहले से ही सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध करने में वे शिक्षित एवं प्रशिक्षित हो सकें।

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि साहिबगंज जिला प्राकृतिक आपदा से घिरा हुआ है। यहां हर साल वज्रपात, अतिवृष्टि, सड़क दुर्घटना, भूकंप एवं नदियों से बाढ़ की समस्या स्थानीय नागरिकों को झेलनी पड़ती है,

इसलिए आवश्यक है कि हम प्रारंभ से ही खतरे से बचाव का प्रशिक्षण लें, ताकि आपदा के समय हम सुरक्षित रह सकें एवं समुदायों में आपदा मित्र बनकर लोगों की सेवा कर सकें। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के लिए उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।


साथ ही साथ जिले वासियों को भी आने वाले आपदाओं से निपटने के लिए सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एनडीआरएफ की टीम से विद्यासागर मंडल, हरिनाथ सिंह, कमलेश कुमार, वशिष्ठ नारायण साहू,

संजीव कुमार, मोहम्मद फारूक, अरुण कुमार, समीर बासक, योगेश कुमार, विपुल कुमार राम, पंकज कुमार, दीपक कुमार सिंह एवं मलकीत सिंह ने सराहनीय भूमिका अदा की।

यह कार्यक्रम साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष की देखरेख में संचालित की गई एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस स्वयंसेवक अमन कुमार होली ने किया। सेना के सम्मान में तथा प्रकृति, पर्यावरण, संरक्षण, सुरक्षा के लिए खुशीलाल पंडित ने स्वरचित कविता पढ़ी।


साथ ही साथ कार्यक्रम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल टीम सुनील सोरेन, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय आपदा प्रशिक्षित गोताखोर सुरेश मंडल, संदीप मंडल, अर्जुन कुमार मंडल भी मौजूद थे।

साथ ही दर्जनों की संख्या में एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे। जिनमें अमन कुमार होली, खुशी लाल पंडित, विराज कुमार, आदित्य रूद्र, यशवर्धन पांडे, अंजली शर्मा, कनक लता, साक्षी कुमारी,

मनीषा राय, विनय टुड्डू, तथा एन सी सी के शंकर कुमार यादव, टिंकू, गौतम यादव, विक्की कुमार, सुजीत मंडल, विपिन यादव, राजीव रंजन, प्रीति कुमारी, जुली कुमारी, पूजा कुमारी, शक्ति कुमारी, अल्का कुमारी ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "NDRF की टीम ने छात्र - छात्राओं के बीच चलाया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel