आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए कैंप
बरहेट, बरहरवा, उधवा, बोरियो एवं तालझारी प्रखंड में सोमवार के दिन कार्यक्रम के तहत लगेगा कैम्प
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में 'आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ दिया जा रहा है।ई श्रम पोर्टल पर निबंधन, दारू या हड़िया बेचने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें सरकार द्वारा व्यवसाय हेतु फूलो - झानो योजना के तहत राशि एवं इससे संबंधित योजना की जानकारी देते हुए उनसे आवेदन लिया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लोगों को पोषण संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, कैंप के जरिए कई लोगों ने योजनाओं से संबंधित आवेदन तथा योजनाओं का लाभ लेने हेतु जानकारी ली, कैंप में जिला स्तर पर चलाए जा रहे हर घर टीकाकरण अभियान अंतर्गत टीकाकरण केंद्रों की स्थापना भी की गई,
जिसमें कई लोगों को प्रेरित करते हुए उनका टीकाकरण किया गया। सोमवार को कहां लगेंगे कैम्प सोमवार को "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" के तहत बरहेट प्रखंड के बरहेट संथाली उत्तर, बोरियो प्रखंड के बड़ा रक्सो, बरहरवा प्रखंड के बड़ा सोनकर, उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा, तालझारी प्रखंड के भत भंगा, संथाली पंचायत के पंचायत भवनों में कार्यक्रम के तहत कैंप लगाया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए कैंप"
Post a Comment