साहिबगंज के इस जगह कलयुगी ससुर ने अपने ही दामाद की कुल्हाड़ी से हत्या की Sahibganj News Nov 22, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो थाना अंतर्गत रणचरा गाँव में एक कलियुगी ससुर ने अपने ही दामाद की हत्या कर दी, मामला बीती रात 2 बजे की है। खबर सुनते ही रणचरा गांव के लोगों में सन्नाटा छाया हुआ है।बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामला ये है कि ससुर ने दामाद को लोहे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किया,कारण बताते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ने अपनी पत्नी को काम करने के लिए केरल भेजा था और खुद अपनी पत्नी की कमाई खा रहा था और अपने सास - ससुर से अक्सर झगड़ा और गाली - गलौज करता रहता था।मृतक बोरियो संथाली निवासी सुफल हांसदा, (उम्र 35 वर्ष ), वहीं आरोपी ससुर रणचरा गांव का हड़मा किस्कु है। मृतक की सास ने बताया कि कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है की आखिर ये क्या हो गया ?घटना की सुचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी जगन्नाथ पान घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया औऱ आज उसे जेल भेज दिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज के इस जगह कलयुगी ससुर ने अपने ही दामाद की कुल्हाड़ी से हत्या की"
Post a Comment