भूतपूर्व सैनिकों का दल मशाल लेकर पहुंचा साहिबगंज, वरीय पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत Sahibganj News Nov 20, 2021 Edit मुक्तेश्वर घाट साहिबगंज में गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भूतपूर्व सैनिकों के दल द्वारा गंगा मशाल लाया गया। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम के द्वारा राजमहल विधायक अनंत ओझा एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के दल का स्वागत किया गया।यह गंगा मशाल शनिवार को पूरे दिन साहिबगंज में रहा, जहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस क्रम में उपस्थित लोगों को गंगा तटों को साफ - सुथरा रखने, यहाँ रहने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने, अपने घरों में गंदा पानी के निपटारा के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने,शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने, सिंगल उपयोग की वस्तुओं का उपयोगी निपटारा करने एवं दोबारा उसका उपयोग न करने, केमिकल युक्त मूर्तियों का विसर्जन गंगा में न करने की शपथ दिलाई गई।इसके अलावे मुक्तेश्वर घाट परिसर में ही गंगा मशाल लेकर आए दल समेत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।गंगा मशाल यात्रा का नेतृत्व कर रहे कर्नल एल एन जोशी ने कहा कि इस मशाल को गंगा के विभिन्न घाटों तक ले जाने का उद्देश्य यह है कि लोग अपना दायित्व समझें एवं गंगा को साफ रखना अपनी जिम्मेदारी समझें। आगे उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम गंगा को साफ - सुथरा रखने में अपना योगदान दें।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने गंगा यात्रा के लिए निकले दल का धन्यवाद किया कि वह गंगा स्वच्छता के प्रति अभियान से जुड़े रहें एवं लोगों को गंगा बचाव की दिशा में जागरूक करते रहें।उन्होंने कहा कि मशाल अपने आप में ज्वाला का प्रतीक है एवं यह ऊर्जा प्रदान करता है तथा ऊर्जावान रहकर ही हम किसी भी कार्य को करने में, चाहे वह गंगा तटों की साफ- सफाई हो या अपने गांव - मोहल्ले की सफ़लता पूर्वक करने में सफल हो सकते है। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गंगा को साफ करने के प्रति प्रतिबद्ध है एवं गंगा समिति द्वारा समय - समय पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस बाबत उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि किसी भी प्रकार का सीवरेज का पानी सीधा नदी में ना मिले, इसके लिए जिला स्तर पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है।वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने भी मशाल यात्रा दल का स्वागत करते हुए कहा कि गंगा में अमूल्य जलीय जीव रहते हैं एवं जैसे - जैसे गंगा प्रदूषित हो रही है, वैसे - वैसे जलीय जीव नष्ट हो रहे हैं,हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इन जलीय जीवो का बचाव करें और और एक साफ - स्वच्छ एवं निर्मल और प्रदूषण रहित गंगा के लिए तत्परता से कदम उठाएं। इस क्रम में जागरूकता संदेश जनजन तक फैलाने एवं गंगा को साफ करने में सभी के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए छात्र - छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा संध्या को महा गंगा आरती के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन किया गया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "भूतपूर्व सैनिकों का दल मशाल लेकर पहुंचा साहिबगंज, वरीय पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत"
Post a Comment