मिर्जाचौकी के पत्थर व्यवसायियों ने DC एवं SP से लगाई सुरक्षा की गुहार Sahibganj News Nov 27, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी प्रखंड में संचालित पत्थर अधारित उद्योग को बढ़ावा देने एवं वाहन व्यवसायियों को सुरक्षा देने के संबंध में उपायुक्त साहिबगंज एवं पुलिस अधीक्षक साहिबगंज को पत्थर व्यवसायिक संघ के सदस्यों ने एक आवेदन सौंपा है।लिखे पत्र में बताया गया है की मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पत्थर व्यवसाई का व्यवसाय बिल्कुल ठीक - ठाक चल रहा है, परंतु कुछ दिन पूर्व झारखंड विकास मोर्चा के बोरियो विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा के द्वारा एक वीडियो के साथ ही एक पर्चा भी जारी किया गया है,जिसमें एक दिसंबर से अवैद्य पत्थर खनन, परिचालन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। वीडियो व पर्ची जारी होने के बाद ही स्थानीय पत्थर व्यवसाई भयभीत व डरे सहमे हुए हैं।आवेदन में यह भी लिखा गया है कि पूर्व बोरियो विधानसभा प्रत्याशी सूर्या हांसदा का पूर्व व वर्तमान का इतिहास आपराधिक चरित्र का रहा है। इनके ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं।ज्ञात रहे कि पूर्व में रंगदारी नहीं देने पर मिर्जाचौकी स्थित सीटीएस प्लांट में सूर्या एवं उनके गुंडों द्वारा लूटपाट व वाहनों की आगजनी की गई थी, साथ ही बरहेट थाना के पुलिस पदाधिकारी पर इनके एवं इनके गुर्गो द्वारा जानलेवा हमला करने व गोली मार कर हत्या कर देने का भी आरोप है। आवेदन में दर्शाया गया है कि मिर्जाचौकी स्थित बिहार - झारखंड चेकनाका पर 1 दिसंबर 2021 को सूर्या एवं उनके लोगों के द्वारा धरना - प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। पत्थर व्यवसाइयों का मानना है कि ये सब धरना - प्रदर्शन एक बहाना है,दरअसल इसके माध्यम से पत्थर व्यवसायी एवं वाहनों से रंगदारी वसूलने का एक नया तरीका है। जिससे क्षेत्र के वाहन मालिक, पत्थर व्यवसायी व आजजनो में भय व दहशत का माहौल बनाकर खौफ़ पैदा कर सके और उनसे रंगदारी की मांग की जा सके।आवेदन में पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उपर्युक्त बिंदुओं पर विचार करवाते हुए सूर्या हांसदा की गतिविधियों को रोके जाने और अपने जानमाल की सुरक्षा के लिए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। जबकि उक्त आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक साहिबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज, पुलिस निरीक्षक साहिबगंज,अंचलाधिकारी मंडरो व थाना प्रभारी मिर्जाचौकी को भी दी गई है। मौके पर अवध बिहारी सिंह, टिंकल कुमार भगत, संजय कुमार जायसवाल, राहुल तिवारी, अजय कुमार जायसवाल, संतोष सिंह, श्रवण कुमार वर्णवाल, सुनील कुमार गुप्ता, चंदेश्वर मंडल व अन्य मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "मिर्जाचौकी के पत्थर व्यवसायियों ने DC एवं SP से लगाई सुरक्षा की गुहार"
Post a Comment