टीकाकरण से पिछड़े गाँवो व पंचायतों में जागरूकता लाने हेतु चलाया जाएगा नुक्कड़ नाटक
Sahibganj News : भारतीय लोक कल्याण संस्थान रांची व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण जागरूकता सतर्कता बरतने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले में औसत संख्या से पिछड़ रहे प्रखण्डों व पंचायतों में कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ साहिबगंज डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार,
स्थानीय भाषा संताली में टीकाकरण के महत्त्व को नुक्कड़ नाटक, गीत - संगीत एवं नृत्य के माध्यम से लोगों में सतर्कता बरतने व टीकाकरण जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस जागरूकता अभियान सह टीकाकरण अभियान के दौरान जिला कोर्डिनेटर डॉ. रणजीत कुमार सिंह, नुक्कड़ नाटक के कलाकार चन्द्रशेखर, विष्णु, रणजीत, सुलेखा देवी, सोनी देवी, मैरी मुर्मू, फूल देवी, प्रखंड समन्वयक विनय टुडू, अगस्टिन बेसरा, राकेश हांसदा, अविनाश मरांडी आदि मौजूद थे।
0 Response to "टीकाकरण से पिछड़े गाँवो व पंचायतों में जागरूकता लाने हेतु चलाया जाएगा नुक्कड़ नाटक"
Post a Comment