Big Breaking : जिला खनन पदाधिकारी ने तालझारी में किया अशोक यादव का क्रशर प्लांट सील Sahibganj News Dec 14, 2021 Edit Sahibganj News : मंगलवार को एक बार फिर उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर जिले में अवैद्य रुप से संचालित एक क्रशर प्लांट को सील किया गया है।बता दें कि जिला के तालझारी प्रखंड के छोटी भगियामारी मौजा में राजमहल एसडीओ रोशन साह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी के संयुक्त नेतृत्व में इस क्रशर प्लांट को सील कर दिया गया है।जिला खनन पदाधिकारी के अनुसार जिला खनन टास्क फोर्स के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित इस क्रशर को छापामारी कर सील किया गया है। मौके पर तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी ने बताया कि सकरीगली स्थित छोटी भगियामारी में अशोक यादव के क्रशर को सील किया गया है।वहीं डीएमओ ने बताया कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्रशर संचालक पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि क्रशर संचालक से उचित कागज़ात प्रस्तुत करने को कहा गया था,लेकिन क्रशर संचालक द्वारा क्रशर संबंधित कोई भी कागज़ात नहीं दिखाया गया, इसलिए क्रशर को सील कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा बताया गया है की आगे ऐसी और भी कारवाई की जाएगी तथा सीटीओ का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसी जाएगी।छापामारी में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, राजमहल एसडीओ रोशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी साइमन मरांडी, राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार, तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार, सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।आपको बता दें कि जिले के विभिन्न क्रशर प्लांट में इन दिनों अवैध पत्थर उत्खनन, परिचालन एवं उत्पादन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। माफिया खनन पट्टे की आड़ में नियम और कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब सवाल उठाना स्वभाविक है की किसके दम पर यह अवैध पत्थर का कारोबार फलफूल रहा है, यह जांच का विषय है। इस अवैध खनन, परिचालन, उत्पादन एवं भंडारण का शरणदाता आखिर कौन है? क्षेत्र में लगातार अवैध खनन से भारी मात्रा में उड़ती धूल के कारण पर्यावरण प्रदूषित होती है।जिसके फलस्वरूप आसपास गाँवों में निवास करने वाले ग्रामीण, गंभीर बीमारी की चपेट में आते रहते हैं। इस क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा पत्थर खनन विभाग को पर्यावरण को ताक पर रखकर किया जाता है। उन्हें तो बस अवैध धंधे द्वारा मोटी काली कमाई से मतलब है, चाहे पर्यावरण प्रदूषण से आसपास की जनता मरे या जिए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Big Breaking : जिला खनन पदाधिकारी ने तालझारी में किया अशोक यादव का क्रशर प्लांट सील"
Post a Comment