तालझारी के मसकलैया में एक सांढ़ ने युवक को किया घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल Sahibganj News Dec 23, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज तालझारी प्रखण्ड क्षेत्र के मसकलैया गाँव में एक लावारिस सांढ़ के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की शिनाख्त मसकलैया निवासी बुधन मंडल 55 वर्ष के रूप में हुई है और उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना के दौरान उक्त सांढ़ काफी देर तक आने - जाने वाले लोगों को टक्कर मारकर घायल करने का प्रयास किया। सांढ़ के आतंक को देख आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए और सड़क से लोग गायब हो गए।सांढ़ के जाने के बाद इस सड़क पर स्थिति सामान्य हो गई और लोगों का आवागमन शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार बुधन मंडल पैदल अपनी कलाई ( दाल ) के फसल को देखने अपने खेत गया था,अपने खेत में कलाई के फसल को खाता देख बुधन सांढ़ को भगाने लगा। इस दौरान पीछे से सांढ़ ने बुधन को अपनी सींगों पर उठाकर खेत पर पटक दिया। पागल सांढ़ ने इसके बाद भी युवक को दोबारा सींगों पर उठाकर उसके सीने पर कई वार किए,जिससे बुधन घटनास्थल पर ही घायल होकर लहूलुहान होकर गिर पड़े। इस दौरान आसपास के लोगों ने लाठियों से सांढ़ को दूर खदेड़ कर युवक को जाकर बचा लिया। आनन - फानन में युवक को साहिबगंज अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "तालझारी के मसकलैया में एक सांढ़ ने युवक को किया घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल"
Post a Comment