बरहेट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को दिया कई सौगात, गिनाई सरकार की उपलब्धियां


Sahibganj News : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक " आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से हेलीकॉप्टर के माध्यम से  अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे, इस दौरान उन्होने जिलेवासियों की समस्याओं को सुना।

बरहेट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को दिया कई सौगात, गिनाई सरकार की उपलब्धियां









योजनाओं का किया शुभारंभ

झारखंड के चहुमुखी विकास के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इसके तहत इंटीग्रेटेड पावर डेवलवमेंट योजना के तहत कुल दो 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेन्द्र लोहंडा एवं बेतौना में लगाये गए योजना का शुभारंभ किया और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत 4 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित विद्युत उपकेंद्र का मोदीकोला में भी उद्घाटन किया।



48 लाख 69 हजार 325 रुपये की लागत से निर्मित ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां सामाजिक उत्पीड़न से जूझ रही महिलाओं के लिए पुलिस, चिकित्सा, मनो - सामाजिक परामर्श, कानूनी सहायता एवं परामर्श, पांच के लिए अस्थाई प्रवास आदि की व्यवस्था की गई है।

वहीं, सदर अस्पताल साहिबगंज में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए 20 लाख 84 हजार की लागत से रैंप का निर्माण किया गया है।

सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा परिसंपत्ति का वितरण

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाभुकों को नियुक्ति पत्र, गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र दिया गया। वहीं, 4 लाभुकों को सामुदायिक निवेश निधि के 2 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, फुलो - झानो योजना अंतर्गत दो लाभुकों को प्रशस्ति पत्र,


मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 2 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, कन्यादान योजना के दो लाभुक, बाल प्रयोजन के दो लाभुक, 7 नव चयनित सेविका एवं सहायिका को पत्र, 9 लाभुकों को धोती - साड़ी, 2 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र,

2 लाभुकों को मुख्यमंत्री जन-धन योजना का लाभ, अनुकंपा आधारित एक लाभुक को नियुक्ति पत्र और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत दो लाभुकों को लाभ दिया गया। इस मौके पर हिट एंड रन मामले में एक को मुआवजा तथा 4 किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण भी किया गया।

वहीं, क्रीड़ा किसलय फुटबॉल प्रशिक्षण का उद्घाटन तथा खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया, इसके अलावे वन विभाग से राशि, प्रधानी पट्टा, धोती-साड़ी योजना, विभाग से हेल्थ कार्ड आदि दिया गया।


विभिन्न विभागों में लगाए स्टॉल

आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के कोविड -19 टीकाकरण स्टॉल के अलावा, बरहेट पुलिस, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, श्रम विभाग, कृषि,

पशुपालन, कड़कनाथ मुर्गी पालन, जेएसपीएल, उद्योग विभाग, आइटीडीए, ज़िला सामाजिक सुरक्षा, स्वीप, पंजीयन व बाल विकास परियोजना के स्टॉल लगाये गए।

मौके पर सीएम के प्रधान सचिव, डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, विधायक प्रतिनिधि बरहेट विधानसभा, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती,


अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट समेत बोरियो, पतना, बरहरवा सहित सभी प्रखंडों के पदाधिकारीयों के साथ दूरदराज से आए हुए कई हजार ग्रामीण उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बरहेट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को दिया कई सौगात, गिनाई सरकार की उपलब्धियां"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel