फ़रक्का एक्सप्रेस से गिरने पर एक यात्री की हुई मौत : साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड की घटना Sahibganj News Dec 15, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड के पीरपैंती व लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 206 / 21 व पोल संख्या 206/22 के बीच एक अज्ञात यात्री की गिरने से मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि सुबह के समय जब पटरियों का मुआयना रेलवे के ट्रैकमैन द्वारा की जा रही थी, तभी उसे शव दिखाई दिया, जिसके बाद ट्रैक मैन ने तुरंत पीरपैंती स्टेशन मास्टर को इसकी सुचना दी।मौके पर पहुँचे आरपीएफ के डी. के.राय ने तुरंत इसकी सूचना पीरपैंती के थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।इधर थाना प्रभारी के आदेश पर मृतक यात्री के पैकेट से 816 रुपये नगद तथा पेन कार्ड बरामद किया गया। पेन कार्ड के अनुसार मृतक का नाम ओम प्रकाश पांडे, उम्र 45 वर्ष, पिता माधव पांडे, ग्राम-पोस्ट दुबहर, जिला बलिया,राज्य उत्तर प्रदेश का निवासी था, उसके पैकेट से एक एसबीआई बैंक की पर्ची भी मिली है, जिस पर्ची पर मालदा लिखा हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा हैकी यात्री फरक्का एक्सप्रेस से मालदा टाउन जा रहा था और ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी के द्वारा पैन कार्ड के आधार पर उसका पता किया जा रहा है, ताकि उसके परिवार को सूचित किया जा सके।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "फ़रक्का एक्सप्रेस से गिरने पर एक यात्री की हुई मौत : साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड की घटना"
Post a Comment