दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के उपलक्ष्य में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Sahibganj News : साहिबगंज इंस्टाग्राम कम्युनिटी पेज पर दिवाली, काली पूजा एवं छठ पूजा के उपललक्ष्य में एक ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर भर के कुल 53 फोटोग्राफरों ने भाग लिया था।
लेकिन कैमरा कितना भी बढ़िया क्यों ना हो, जब तक आपके अंदर वह पारखी नजर और रचनात्मकता नहीं होगी? आप एक अच्छी फोटो नहीं ले सकते, आपके कैप्चर किए गए हर फोटो में एक कहानी दिखनी चाहिए,
अर्थात जो भी आपके द्वारा खिंचे हुए फोटो को देखें तो वह अपने दृष्टि के अनुसार उसकी गहराई को समझ सके और अगर आप यह करने में समर्थ हैं तो आप हैं असली फोटोग्राफर। कार्यक्रम के दौरान साहिबगंज स्टोरीज पेज टीम के अनुज तिवारी, सौरभ गुप्ता, दीपांशु एवं निखिल मौजूद थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के उपलक्ष्य में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित"
Post a Comment