साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने बाढ़ में बह गए कागजात को पुनः बनाने का दिया निर्देश Sahibganj News Dec 14, 2021 Edit Sahibganj News : "आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के जरिये विकास के पथ पर अग्रसर झारखंड की परिकल्पना सच होती दिख रही है।ग्रामीणों के विकास के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार पंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हो रही है और वंचित लोगों को उनका हक दिलाने में जिला प्रशासन भी पूरी तत्परता एवं निष्ठा से जुट चुका है।सरकार के जनप्रतिनिधि हों या महकमे के आला अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सभी झारखंड के चहुमुखी विकास के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं। सुदूरवर्ती इलाकों में जिला प्रशासन वैक्सीनेशन के लिए पहले ही अपनी पहुंच बना चुका है,अब पहाड़िया और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी शिविर लगाए जाने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव जब बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला पंचायत पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए तो इस क्रम में उनकी मुलाकात नवगाछि टोला,चंपा पहाड़ निवासी जोपड़ी पहाड़िन से हुई, जोपड़ी पहाड़िया समुदाय से हैं, उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वे पढ़ने - लिखने में असमर्थ हैं तथा उनके पति का देहांत हो चुका है एवं उन्हें अभी तक विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने तत्काल उक्त पंचायत के मुखिया से हस्ताक्षर करा कर स्वयं ही उनका फॉर्म भरा और पहाड़िया महिला का विधवा पेंशन स्वीकृत किया। वहीं साहिबगंज नगर परिषद में आयोजित शिविर में भी उपायुक्त एक वृद्ध से मिले,जिनका कागजात बाढ़ में बह चुका था एवं कई दिनों से राशन कार्ड आदि बनाने के लिए चक्कर लगा रहे थे। उपायुक्त ने इस संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित पदाधिकारी को तत्काल कागज़ात बनाने का निर्देश दिया और साथ ही उनका राशन कार्ड निर्गत भी करवाया।इस दौरान उपायुक्त ने जोपड़ी पहाड़ीन एवं वृद्ध से बातचीत कर उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी वंचित को उसका हक दिलाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ है, साथ ही उन्होंने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, अब उन्हें किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने या किसी के बहकावे में भी आने की आवश्यकता नहीं है। सरकार और जिला प्रशासन आपके पास आएगी और आपकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उसका निदान करेगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने बाढ़ में बह गए कागजात को पुनः बनाने का दिया निर्देश"
Post a Comment