अब राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में खुशीलाल पंडित करेंगे साहिबगंज का प्रतिनिधित्व Sahibganj News Dec 23, 2021 Edit Sahibganj News :साहिबगंज महाविद्यालय के होनहार छात्र खुशीलाल पंडित ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले के 9 प्रखंड से 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।भाषण प्रतियोगिता का विषय "देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के तहत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास" था। अपने भाषण के क्रम में खुशीलाल ने कहा की राष्ट्र निर्माण के लिए हम सभी देशवासियों को जाति - धर्म, मंदिर - मस्जिद के बंधन से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा,तभी जाकर हम एक अखंड भारत की कल्पना कर सकते हैं, एवं देश के विकास के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा, तभी हमारा विकास संभव हो पाएगा।इस भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तनवीर आलम, जबकि शफूरा इकबाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000, 2000 एवं 1000 रुपए की सम्मान राशि से सम्मानित किया जाएगा।इसके साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खुशीलाल पंडित ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है, अब वो राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के शुभम चंद्रन, साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य. डॉ राहुल कुमार संतोष, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने विजेता खुशीलाल को जीत की बधाई दी और राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।मौके पर खुशीलाल पंडित ने अपनी जीत का श्रेय एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह, अपने बड़े भाई नवीन पंडित एवं अपने माता - पिता को दिया है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "अब राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में खुशीलाल पंडित करेंगे साहिबगंज का प्रतिनिधित्व"
Post a Comment