मेहरमा के विभिन्न गांवों में गरीबों का नही बनता है राशनकार्ड जबकि नजराना के शह पर तुरंत बनता है राशनकार्ड Sahibganj News Feb 16, 2022 Edit Godda : गोड्डा जिले से महज पचास किलोमीटर दूर मेहरमा प्रखण्ड के विभिन्न गांव जैसे सुखाड़ी, पिरोजपुर, गोविंदपुर, पत्तिचक व चांदपुर जैसे विभिन्न गांवों में अभी तक गरीब लोगों का राशन कार्ड नही बन पाया है।बताया जाता है इन पंचायतों के मुखिया द्वारा राशनकार्ड के नाम पर एक सफेद कार्ड उपलब्ध करवाया गया है, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा एमओ पर फुट पड़ा है। ग्रामीण बताते हैं कि मेहरमा एमओ रविन्द्रनाथ मुर्मू के कार्यकाल में राशन कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से नजराना के शह पर वसूली चल रही है।अगर सफेद राशन कार्ड डिलीट करवाना है, तो उसका भी रेट तय है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मेहरमा प्रखण्ड क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो नया राशनकार्ड बनवाने के नाम पर मोटा रकम नजराने के तौर पर वसूल करने के तीन दिनों के अंदर हाथोंहाथ कार्ड बनवाकर थमा रहा है,लेकिन मेहरमा के एमओ को इस तरह की बात संज्ञान में रहने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाही नही होती है। बताया यह भी गया है कि मेहरमा एमओ के कार्यकाल में जनवितरण प्रणाली सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त है।प्रत्येक व्यक्ति पर प्रखण्ड के हरेक डीलर आधा किलोग्राम चावल की कटौती करते हैं, लेकिन आजतक ऐसी मामले पर कभी कार्रवाही नही हुई है। बताया जाता है कि मेहरमा प्रखण्ड के हरेक डीलरों का यही रवैया है, वे प्रत्येक व्यक्ति पर आधा किलोग्राम चावल की कटौती करते हैं,लेकिन मामला कई बार सामने आने के वावजूद किसी डीलर पर कार्रवाई नही हुई है, जो यह बताने के लिए काफ़ी है की यहां राशन कार्ड बनवाने के लिए किस प्रकार का लूट - खसोट का खेल चल रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि नाम जुड़वाने व नया राशनकार्ड बनाने को लेकर भी कई बार मेहरमा एमओ के पास ऑनलाइन स्लिप जमा किया गया, लेकिन ऑनलाइन स्लिप पर किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जाता है।अब सवाल ये है कि जब एमओ द्वारा काम नही होता है और नजराना के शह पर काम हो जाता है, तो इससे आप क्या समझेंगे? हालांकि इस तरह की बातों की जानकारी गोड्डा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद को इसके पहले भी दी गई है, लेकिन कभी भी ठोस कार्रवाही नही हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में गोड्डा डिसी क्या कार्रवाही करते हैं?Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegramराधेश्याम यादव निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "मेहरमा के विभिन्न गांवों में गरीबों का नही बनता है राशनकार्ड जबकि नजराना के शह पर तुरंत बनता है राशनकार्ड"
Post a Comment