साहिबगंज में चलेगा फाइलेरिया मुक्त अभियान : 256993 घर एवं 1819 गांवों को किया जाएगा कवर
जिले में फाइलेरिया मुक्त अभियान
फाइलेरिया मुक्ति अभियान के दौरान सभी उम्र के लोगों को फाइलेरिया से बचाव को लेकर दवा खिलाई जाएगी।चिकित्सों के अनुसार यह दवा खाली पेट नही खाना है।अभियान के तहत फाइलेरिया की दवा स्वास्थ्यकर्मियों के सामने लोगों को खिलाया जाएगा।
जिले के लिए क्या है एक्शन प्लान ?
जिले में प्रखंड स्तर पर एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में माइक्रो प्लान बनाकर टीम भी गठित की जा रही है। जो जिले के गांव - गांव घर - घर में इस अभियान के तहत आवश्यक दवाओं का सेवन कराएंगे।आईए जानते हैं फाइलेरिया क्या है ?
फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो सामान्यत: हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में पैरों व हाथों और हाड्रोसील में सूजन हो जाता है। किसी भी उम्र के व्यक्ति फाइलेरिया से संक्रमित हो सकते हैं। फाइलेरिया न सिर्फ व्यक्ति को विकलांग बना देती है बल्कि इससे मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।फाइलेरिया के लक्षण
आमतौर पर फाइलेरिया के कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते। हालांकि बुखार, बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग और उसके आस - पास दर्द व सूजन की समस्या होती है। इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन, अंडकोषों की सूजन भी फाइलेरिया के लक्षण हैं।फाइलेरिया से बचाव
फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस - पास व अंदर साफ - सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और समय - समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। पूरी बांह के कपड़े पहनकर रहें। सोते वक्त हाथों और पैरों पर व अन्य खुले भागों पर तेल लगाएं। हाथ या पैर में कहीं चोट लगी हो या घाव हो तो उसे साफ रखें। साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवा लगाएं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में चलेगा फाइलेरिया मुक्त अभियान : 256993 घर एवं 1819 गांवों को किया जाएगा कवर"
Post a Comment