पुलिस कस्टडी में मौत मामला : निषेधाज्ञा लागू, जिला प्रशासन और मृतक के परिजनों से बात चीत के बाद स्थिति नियंत्रण में Sahibganj News Feb 26, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना में देबू तुरी नाम के व्यक्ति को पुलिस ने लूट कांड मामले में पूछताछ के लिए थाना लाया था, जहाँ पुलिस अभिरक्षा में ही उसकी मौत हो गई। ज्ञात है कि जिले के तालझारी थाना स्थित झरनाटोला होंडा शोरूम में रविवार की रात हुइ लुट की घटना के आरोपित देबु तुरी की पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार की रात मौत हो गई।सोमवार को करीब दो बजे पुलिस ने देबु तुरी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। इसी क्रम में उसकी तबियत खराब हुई। उसे इलाज के लिए तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।जबकि मृतक की पत्नी अनुपमा हेम्बम ने चार दिन तक थाने में पति को रखकर पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाया है। परिजनों और ग्रामीणों ने पहले मुख्य सड़क जाम कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।इसी तरह दोपहर तक विवाद चलता रहा, इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया, आक्रोशित भीड़ ने थाना में रखे 6 वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान 2 जवान भी घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल ने लाठीचार्ज एवं आंसू गैस का प्रयोग कर घंटो बाद भीड़ को काबू किया।ताजा स्थिती ये है कि राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव सहित दर्जनों सशत्र बल घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। जबकि थाना परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है जिससे स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत जारी है, बाकी मामला अभी शान्त है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "पुलिस कस्टडी में मौत मामला : निषेधाज्ञा लागू, जिला प्रशासन और मृतक के परिजनों से बात चीत के बाद स्थिति नियंत्रण में"
Post a Comment