साहिबगंज में आज से चलेगा पल्स पोलियो अभियान : 263763 बच्चों को पिलाई जाएगी "दो बूंद ज़िंदगी की"
Sahibganj News : सहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया है कि पोलियो अभियान के तहत 27 फ़रवरी से 01 मार्च तक जिले में 0 से 05 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जाएगी। इस दौरान सिविल सर्जन डा.अरविंद कुमार ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी।
कितने बूथ एवं टीम कार्य करेंगे
सिविल सर्जन डॉटर अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिले में 1218 पोलियो बूथ बनाया गया है, जिसमें 78 अर्बन एवं 1140 रूरल बूथ बनाये गए हैं। इसमें 1390 टीम काम करेंगी ।सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीन का डिलीवरी सीएचसी में कर दिया गया है।उपायुक्त ने दिए अहम दिशा - निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत - प्रतिशत पूरा करना है एवं पिछले वर्ष को लक्ष्य मानते हुए उससे बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत - प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान पर चर्चा करते कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर से इस पर नजर रखा जाएगा।
उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने प्रखंड के बीडीओ/सीओ/एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों को रविवार की सुबह तक सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आठ बजे से हर हाल में पोलियो खुराक पिलाने का कार्य शुरू करने को कहा है।
27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर एक्टिविटी
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के पहले दिन 27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा। वहीं आम जनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार - प्रसार कराने का उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी को निर्देश दिया है।उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कर्मियों/जल सहियाओं को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने – अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को भी कहा है।
कितने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
अभियान के तहत लगभग 263763 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने कोविड - 19 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित करने व बूथ के बाहर बैनर – पोस्टर आदि लगाने को भी कहा है। उन्होंने अभियान आरम्भ करने से लेकर अंत तक माइकिंग को पूरे क्षेत्र में कराने का निर्देश भी दिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में आज से चलेगा पल्स पोलियो अभियान : 263763 बच्चों को पिलाई जाएगी "दो बूंद ज़िंदगी की""
Post a Comment