साहिबगंज में पैसे के लेने - देन के विवाद में दो लोगों ने मिलकर की हत्या : पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी Sahibganj News Feb 4, 2022 Edit Sahibganj News : सहिबगंज पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने जिले के तीनपहाड थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव में गत 3 जनवरी को हुई ऑटो चालक आगस्टीन मरांडी की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की जांच में पता चला है कि ऑटो चालक की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है। आरोपियों ने पूरी साजिश रचकर ऑटो चालक की हत्या की। इस मामले में चतुर हेंब्रम और बबूनी हांसदा को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों ने पहले लोहे की रॉड से मारकर चालक की हत्या की।फिर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। शव को नीचे रखकर उस पर ऑटो पलट दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को शक हुआ। मरने वाले चालक की पत्नी पहले ही पति की हत्या की आशंका व्यक्त कर रही थी।पुलिस जांच को सही दिशा में लेकर आगे बढ़ी और आखिरकार हत्यारों तक पहुंच ही गई। आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को बताया कि हत्यारों ने आगस्टीन की हत्या को सडक दुर्घटना का रूप देने का भरपूर प्रयास किया।ऑटो चालक आगस्टीन ने चतुर हेंब्रम से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। बार-बार मांगने के बावजूद आगस्टीन पैसे नहीं लौटा रहा था। इससे परेशान होकर चतुर हेंब्रम ने बबूनी हांसदा से मदद मांगी। इसमें ऑटो चालक की हत्या की योजना बनी।पुलिस अनुसंधान में हत्या का पता चला कि गत 3 जनवरी को ऑटो चालक सवारी को वृंदावन में उतारकर वापस आ रहा था। इस दौरान दोनों ने हाथ देकर ऑटो को रोका। चतुर ने आगस्टीन का मुंह बंद कर दिया और बबूनी हांसदा ने लोहे के रॉड से हमला किया।इसमें आगस्टीन की मौत हो गई। इसके बाद शव पर आटो को पलट कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने चतुर के घर से लोहे की रॉड बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज में पैसे के लेने - देन के विवाद में दो लोगों ने मिलकर की हत्या : पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी"
Post a Comment