प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा का हुआ समापन : रहा उत्साह का माहौल Sahibganj News Feb 7, 2022 Edit Sahibganj News : सरस्वती पूजा का समापन मां शारदे की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही हो गया। युवाओं ने नदी व तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया, इससे पहले श्रद्धालुओं ने पूजा कर मां शारदे से विद्या मांगी। इस दौरान उत्साह का माहौल बना रहा।जिला समेत विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भी पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय रहा। विजर्सन के दौरान पुलिस मुस्तैद रही। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों व विभिन्न चौक - चौराहों पर छात्र -छात्राओं व युवा संगठनों ने काफी उत्साह, उमंग व भक्ति भावना के साथ जहां शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व आराधना की।वहीं रविवार व सोमवार को सादगी के साथ निकाले गए शोभा यात्रा में मां सरस्वती की जयकारे के बीच अबीर - गुलाल उड़ाते हुए प्रतिमा को तालाब व गंगा के जल में विसर्जित किया गया। बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में काफी चहल - पहल देखी गई।मौके पर सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों व निजी शिक्षण संस्थानों के अलावे युवा वर्गों ने जगह - जगह भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की थी। मुख्यालय स्थित युवा संघ से जुड़े युवाओं ने जहां आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मनमोहक प्रतिमा की स्थापना की थी।वहीं विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में स्थापित प्रतिमा व पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोरोना महामारी के तीसरे लहर के खौफ़, प्रशासनिक सख्ती व बढ़ती मंहगाई का असर उमंग व आस्थाओं के बीच दबकर रह गई। विभिन्न पूजा पंडालों में आरती, भजन, कीर्तन आदि से सम्पूर्ण जिला का माहौल काफी भक्तिमय बना रहा। सरस्वती पूजा के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकस व मुस्तैद देखे गए।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा का हुआ समापन : रहा उत्साह का माहौल"
Post a Comment