शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय बोरियो की ओर से विद्यार्थियों को कराया गया ललमटिया कोयला खदान का भ्रमण Sahibganj News Feb 21, 2022 Edit Sahibganj News : शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय बोरियो की ओर से महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं का औधोगिक क्षेत्र शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें छात्र -छात्राओं को महाविद्यालय के संयोजक प्रोफेसर नजरूल इस्लाम के नेतृत्व में राजमहल कोल परियोजना अंतर्गत ललमटिया कोयला खदान का भ्रमण कराया गया। राजमहल परियोजना के पदाधिकारियों ने सभी परिभ्रमण को गए विद्यार्थियों को बारी - बारी से खदान के अंतर्गत होने वाले कार्य को दिखायाऔर उसके बारे में विस्तार से समझाया, वहीं बोरियो विधानसभा के विधायक सह महाविधालय के सचिव लोबिन हेंब्रम ने बहुत ही अच्छी तरीके से कोयला खादान में होने वाले कार्य के बारे में समझाया, जिसकी वजह से छात्र - छात्राओं का उत्साह बढ़ा हुआ था।मौके पर प्रभारी प्राचार्य बशिष्ठ नारायण ठाकुर, प्रोफेसर विमोला मुर्मू, प्रो. संगीता शर्मा, भोला प्रसाद साह, मनोवर अंसारी, अंजली कुमारी, पवित्रा कुमारी, सुनिता बास्की, मार्टिना मरांडी, देवराज सोरेन, दिलीप मुर्मू, अभिषेक झा, असलम अंसारी, संतोष कुमार पंडित, जुली कुमारी, जयकांत कुमार, सरिता कुमारी, सरजू राजवाड़ सहित अन्य छात्र - छात्रा भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय बोरियो की ओर से विद्यार्थियों को कराया गया ललमटिया कोयला खदान का भ्रमण"
Post a Comment