साहिबगंज अभाविप ने फूंका तमिलनाडु के CM एमके स्टॉलिन का पुतला Sahibganj News Feb 16, 2022 Edit Sahibganj News : बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद चौक पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन का पुतला दहन किया गया।मौके पर अभाविप के जिला संयोजक पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार से तमिलनाडु के ईसाई मिशनरी स्कूल में 17 वर्षीय छात्रा लावण्या के ऊपर जबरन धर्म परिवर्तन करने का जोर दिया गया, जिसके कारण लावण्या को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।जब अभाविप छात्र संगठन द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो तमिलनाडु प्रशासन के द्वारा सभी अभाविप कार्यकर्ताओं पर झूठे केस में फंसाकर उसे जेल में बंद कर दिया जाता है।अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से तमिलनाडु में लगातार लोगों का धर्म परिवर्तन ईसाई मिशनरी स्कूलों के द्वारा कराया जा रहा है, वह बेहद ही निराशाजनक है, इसका अभाविप छात्र संगठन पुरजोर विरोध करती है और इसे देश के लिए अफसोस जनक बताती है।उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार द्वारा लावण्या की सीबीआई जांच को भी रोक दिया गया। तमिलनाडु सरकार द्वारा यह कहा गया कि 17 वर्षीय लावण्या ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली, उन्होंने कहा कि अगर तनाव में आकर ही आत्महत्या की गई है तो फिर तमिलनाडु सरकार सीबीआई जांच होने से क्यों रोक रही है,इसका जवाब तमिलनाडु सरकार को जरूर देना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं है कि लावण्या की आत्महत्या के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है। दीपक कुमार ने कहा कि जब तक लावण्या को इंसाफ नहीं मिल जाता है, तब तक विधार्थी परिषद अपनी लड़ाई जारी रखेगी।वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रवण कुमार रमन ने कहा कि जिस प्रकार से तमिलनाडु सरकार द्वारा बहन लावण्या की आत्महत्या की सीबीआई जांच को रुकवा कर दोषियों को बचाने का काम किया है, यह बेहद निराशाजनक है।इस घटना का अभाविप विरोध करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जबतक बहन लावण्या को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक विद्यार्थी परिषद इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।पुतला दहन कार्यक्रम में कुमार दीपांशु, अभिदिप्स प्रशांत सागर, अनिकेत कुमार, अजय कुमार, इंद्रजीत साह, पियूष कुमार, सूरज कुमार, रामजीवन रविदास, सूरज सहाय, गौरव सिन्हा, टुनटुन मंडल, राजा सिन्हा, बिक्कु यादव, राज शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज अभाविप ने फूंका तमिलनाडु के CM एमके स्टॉलिन का पुतला"
Post a Comment