तुम हार नहीं सकती... जिंदगी में आ रही उथल - पुथल से कैसे सामना करें इस पर बात कर रही हमारी लेखिका Sahibganj News Feb 28, 2022 Edit Sahibganj News : नमस्कार मैं अमृता तिवारी, और आज मैं जो भी लिख रही हूं, वह कहीं ना कहीं मेरी निजी जिंदगी से जुड़ा हुआ मसला है। सब कुछ जानते और समझते हुए जीवन में मेहनत बरकरार रख आगे बढ़ना प्रतिबंधों के मुंह पर एक बहुत बड़ा तमाचा होता है।घबराएं नहीं, मैं हिंसक होने की बात नहीं कर रही, बस खुद पर विश्वास रखने को कह रही हूँ। जिंदगी हमें कभी गम देती है तो कभी खुशियां देती है। जीवन में दोनों का आगमन बना रहता है। परिस्थितियां बदलती रहती है, कभी खुशियों ज्यादा हो जाती हैं और गम कम हो जाते हैं।कभी गम ज्यादा हो जाता है और खुशियां कम हो जाती हैं। मगर इस जीवन चक्र को चलाए रखने के लिए जो सबसे आवश्यक है, वो है हमारा खुद पर विश्वास और विश्वास, यह की "मैं हार नहीं सकती।" परिस्थितियों को हम बदलने दें, मगर खुद पर किए गए विश्वास को कम ना होने दें।जो मेहनत हम कर रहे हैं अपनी मंजिल को पाने के लिए, वह कम ना होने दें। हर किसी के जीवन में एक समय आता है जब इंसान निराश होकर, लोगों की बातें सुनकर खुद को कमजोर समझने लगते हैं। मगर हमें कोशिश यही करनी चाहिए कि दूसरों की बातें हम पर हावी ना हो।मन में अगर एक दृढ़ संकल्प है तो हारना नामुमकिन हो जाता है। अगर विचार कर लिया जाए कि 'मैं दौड़ नहीं सकती तो चलूंगी, मैं चल नहीं सकती तो रेंग लूंगी, मगर हिम्मत नहीं हारूंगी' तो मुश्किलें खुद - ब- खुद थोड़ी कम हो जाएंगी।हमारे जेनरेशन (मैं खुद को सब में शामिल कर लेती हूं) की सबसे बड़ी गलती यह है कि हम अपनी हार और मुश्किलों के लिए लोगों को ही जिम्मेदार मानते हैं। हमारी आदत सी बन गई है, अपनी गलतियों को ना स्वीकारने की, अपनी कमियों को नजरअंदाज करने की। हम यह भूल जाते है कि अगर खुद को जान जाएं, खुद की कमियों को अपना लें तो हमें हारने का मौका ही नहीं मिलेगा। मन की आवाज हमें हारने नहीं देगी। हमें हमारे हर कमी पर, हमारी हर गलती पर रोकेगी और हमारी मंजिल तक पहुंचाएगी।इसीलिए कहते हैं हवाओं की तरह उड़ना सीखो कभी तेज तो कभी दिल में, मगर बहना सीखो।बातों को जाने देना सीखो,मुस्कुराना दूसरों के लिए छोड़ो, खुद के लिए खुश रहना सीखो,आम नहीं हो तुम खुद को खास समझना सीखो, सुनो! परिस्थिति कोई भी हो तुम बस उड़ना सीखो।अमृता तिवारीConnect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "तुम हार नहीं सकती... जिंदगी में आ रही उथल - पुथल से कैसे सामना करें इस पर बात कर रही हमारी लेखिका"
Post a Comment